युवक ने फांसी लगा कर दी जान
फांसी लगाने के लिए किया बहन के दुपट्टा का इस्तेमाल रांची: चुटिया के कृष्णा पुरी रोड नंबर पांच निवासी त्रिलोक कुमार नामक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार को दिन के करीब दो बजे घटी. उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही […]
फांसी लगाने के लिए किया बहन के दुपट्टा का इस्तेमाल रांची: चुटिया के कृष्णा पुरी रोड नंबर पांच निवासी त्रिलोक कुमार नामक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार को दिन के करीब दो बजे घटी. उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर परिजनों की लिखित शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. चुटिया थाना प्रभारी डीके महली के अनुसार घटना के वक्त परिजन घर पर ही थे, लेकिन त्रिलोकी कुमार अपने कमरे में था. जब वह काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब अनहोनी की आशंका पर परिजन उसके कमरे के अंदर गये. परिजनों ने देखा कि त्रिलोकी ने आत्महत्या कर ली है. वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.