एसबीआइ का डिजिटल बैंकिंग पर खास जोर : भट्टाचार्य
मुंबई. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने गुरुवार को कहा कि वह शाखाओं के ढांचे में व्यापक बदलाव कर रहा है. नयी शाखाएं पूरी तरह से ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर खोली जायेंगी. एसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नयी पहल के तहत डिजिटल शाखाओं पर […]
मुंबई. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने गुरुवार को कहा कि वह शाखाओं के ढांचे में व्यापक बदलाव कर रहा है. नयी शाखाएं पूरी तरह से ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर खोली जायेंगी. एसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नयी पहल के तहत डिजिटल शाखाओं पर अधिक जोर होगा. डिजिटल शाखाओं में इनटच व इनटच लाइट शाखाएं मौजूदा शाखाओं में इ-कॉर्नर आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एसबीआइ की शाखाओं का संपूर्ण नेटवर्क एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. शाखा के स्थान में बदलाव होगा और लोग कहां बस रहे हैं, शाखाएं वहीं ले जायी जायेंगी.