नहीं बढ़ने दी जायेंगी खाद्य पदार्थों की कीमतें : सरकार
नयी दिल्ली. सरकार ने गरुवार को कहा है कि चालू वर्ष में संभावित कमजोर मॉनसून के प्रभाव के कारण वह आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने नहीं दी जायेगी. राज्य सरकारों को भी आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों की तेजी को रोकने के उपाय करने को कहा गया है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने […]
नयी दिल्ली. सरकार ने गरुवार को कहा है कि चालू वर्ष में संभावित कमजोर मॉनसून के प्रभाव के कारण वह आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने नहीं दी जायेगी. राज्य सरकारों को भी आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों की तेजी को रोकने के उपाय करने को कहा गया है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि हम सामान्य से कम बरसात के कारण दूध और किसी भी आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने नहीं देंगे. भारतीय मौसम विभाग ने जुलाई और अगस्त के दौरान क्रमश: आठ और 10 प्रतिशत कम मॉनसूनी बरसात होने का अनुमान जताया है. जून में बरसात सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक रहा है. सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ की कीमतों पर पैनी नजर रखने की बात करते हुए सिंह ने कहा कि दलहनों और अन्य जिंसों की आपूर्ति बढ़ाने के उपाय किये जा रहे हैं, जिनकी कीमतों में हाल में तेजी रही है.