पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में नामांकन शुरू
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में स्ववित्त पोषित कोर्स एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में इस सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. किसी भी स्ट्रीम के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना नामांकन ले सकते हैं. नामांकन फॉर्म 31 जुलाई 2015 तक भरे जायेंगे. निदेशक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि सामान्य जाति के […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में स्ववित्त पोषित कोर्स एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में इस सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. किसी भी स्ट्रीम के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना नामांकन ले सकते हैं. नामांकन फॉर्म 31 जुलाई 2015 तक भरे जायेंगे. निदेशक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि सामान्य जाति के लिए फॉर्म का शुल्क 500 रुपये व एसटी/एससी के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किये गये हैं.