तीन केंद्र शासित प्रदेशों में केरोसिन डीबीटी सितंबर से
नयी दिल्ली. सरकार ने तीन संघ शासित प्रदेशांे चंडीगढ़, पुडुचेरी व दादर एवं नगर हवेली मंे सितंबर से खाद्य एवं केरोसिन के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना शुरू करने का प्रस्ताव किया है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने करीब 500 से 700 रुपये मिलेंगे. वित्त मंत्रालय मंे संयुक्त सचिव पीयूष कुमार ने […]
नयी दिल्ली. सरकार ने तीन संघ शासित प्रदेशांे चंडीगढ़, पुडुचेरी व दादर एवं नगर हवेली मंे सितंबर से खाद्य एवं केरोसिन के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना शुरू करने का प्रस्ताव किया है. इसके तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने करीब 500 से 700 रुपये मिलेंगे. वित्त मंत्रालय मंे संयुक्त सचिव पीयूष कुमार ने कहा कि हम तीन संघ शासित प्रदेशों मंे खाद्य और केरोसिन के लिए नकदी स्थानांतरण योजना सितंबर में शुरू करेंगे. कुमार ने कहा कि केंद्र ने राज्यों से दिसंबर अंत तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का डिजिटलीकरण करने को कहा है. डीबीटी योजना के तहत सरकारी सब्सिडी सीधे लाभार्थियांे के खातांे मंे स्थानांतरित होती है. अभी तक 13 करोड़ लोगों को डीबीटी योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी ने पिछले महीने डीबीटी की प्रगति की समीक्षा की थी.