गेतलसूद डैम : जलस्तर 1928़ 40 फीट पहुंचा

सिकिदिरी: दो दिन की लगातार बारिश के कारण गेतलसूद डैम के जलस्तर में भी वृद्घि हुई है. मंगलवार की शाम जलस्तर 1928़ 40 फीट आरएल तक पहुंच गया. आने वाले दो तीन दिन में डैम के जलस्तर में दो से तीन फीट और वृद्घि होने की संभावना है. लेकिन डैम का गेट खोल कर सिकिदिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 7:10 AM

सिकिदिरी: दो दिन की लगातार बारिश के कारण गेतलसूद डैम के जलस्तर में भी वृद्घि हुई है. मंगलवार की शाम जलस्तर 1928़ 40 फीट आरएल तक पहुंच गया. आने वाले दो तीन दिन में डैम के जलस्तर में दो से तीन फीट और वृद्घि होने की संभावना है. लेकिन डैम का गेट खोल कर सिकिदिरी परियोजना को बिजली उत्पादन के लिए पानी देना अब तक शुरू नहीं किया गया है.

माना जाता रहा है कि अगर यही हाल रहा और सिकिदिरी को बिजली उत्पादन के लिए पानी नहीं दिया गया, तो जलस्तर खतरे के निशान 1934 आरएल पहुंच सकता है. वैसी परिस्थिति में स्पिलवे गेट खोल कर पानी बहाने की नौबत आ सकती है. हालांकि वर्तमान में सिकिदिरी परियोजना लिकेज पानी को इकट्ठा कर प्रतिदिन शाम को दोनों यूनिटों को एक-डेढ घंटे चला कर प्रतिदिन बिजली उत्पादन कर रहा है.

जानकारों का मानना है कि वर्तमान जल स्तर को देखते हुए 12 से 15 दिन तक सिकिदिरी की दोनों यूनिटों को 24 घंटे चलाया जा सकता है, क्योंकि डैम में चार से पांच फीट अतिरिक्त पानी है. ऐसा होने से जहां एक ओर लोगों को बिजली भी मिलेगी, वहीं जलस्तर भी नियंत्रित रहेगा. परियोजना प्रबंधक बसीर अंसारी ने बताया कि वर्तमान जलस्तर को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सिंचाई विभाग बिजली उत्पादन के लिए गेट खोल सिकिदिरी परियोजना पानी देगा.

Next Article

Exit mobile version