इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले की काउंसलिंग शुरू

पहले चरण की काउंसलिंग में 33725 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया रांची : झारखंड के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2015 के लिए होनेवाले नामांकन को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है. मेधा सूची में पहले रैंक से लेकर 33725 तक सफल अभ्यर्थियों को पहले चरण की काउंसलिंग में बुलाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:13 AM
पहले चरण की काउंसलिंग में 33725 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया
रांची : झारखंड के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2015 के लिए होनेवाले नामांकन को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है. मेधा सूची में पहले रैंक से लेकर 33725 तक सफल अभ्यर्थियों को पहले चरण की काउंसलिंग में बुलाया गया है. राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के पहले वर्ष में एडमिशन के लिए सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जा रहा है.
झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग हो रही है. पहले चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई तक चलेगी. दो दिनों तक हुई काउंसलिंग के दरम्यान बीआइटी सिंदरी की अधिकतर सीट सफल अभ्यर्थियों को आवंटित कर दी गयी है. सैन्य कर्मचारी कोटा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 जुलाई को लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version