एब बार फिर बाल हनुमान का किरदार निभायेंगे राज
फोटो .. आज के फोल्डर में ..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबिग मैजिक के ‘नारायण नारायण- चुलबुले नारद की नटखट लीलायें द्वारा प्यारे बाल हनुमान की पेशकश के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने की तैयारी की जा रही है. बाल हनुमान का किरदार बाल कलाकार राज मांगे द्वारा निभाया जायेगा. राज इससे पहले ‘जय जय बजरंगबली’ में […]
फोटो .. आज के फोल्डर में ..लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबिग मैजिक के ‘नारायण नारायण- चुलबुले नारद की नटखट लीलायें द्वारा प्यारे बाल हनुमान की पेशकश के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने की तैयारी की जा रही है. बाल हनुमान का किरदार बाल कलाकार राज मांगे द्वारा निभाया जायेगा. राज इससे पहले ‘जय जय बजरंगबली’ में नजर आये थे. राज मांगे ने न सिर्फ घर-घर में लोगों का दिल जीता है, बल्कि इस बार कॉमेडी का रंग बिखेरने की भी उनकी योजना है. नये शो के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा : मैं पर्दे पर हनुमान का किरदारनिभा चुका हूं और मुझे बेहद सकारात्मक प्रतिसाद मिला है. इस बार जब मुझे यह अवसर मिला, तो मैं बेहद खुश हुआ. हमने शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग करने में काफी मजा आ रहा है, क्योंकि हम ब्रेक्स के दौरान क्रिकेट खेलते हैं.