पंसा में जमे थे पुलिस अधिकारी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी.हैदरनगर/मोहम्मदगंज. हैदरनगर थाना के पंसा गांव में पुलिस अधिकारियों का शुक्रवार को जमावड़ा रहा. शुक्रवार को कोयल नदी पर राज्य के सबसे लंबे सुंडीपुर-पंसा पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. इसे लेेकर पंसा गाव में पूरे दिन पुलिस के आला अधिकारी सदल-बल मौजूद रहे. पलामू पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 5:04 PM

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी.हैदरनगर/मोहम्मदगंज. हैदरनगर थाना के पंसा गांव में पुलिस अधिकारियों का शुक्रवार को जमावड़ा रहा. शुक्रवार को कोयल नदी पर राज्य के सबसे लंबे सुंडीपुर-पंसा पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. इसे लेेकर पंसा गाव में पूरे दिन पुलिस के आला अधिकारी सदल-बल मौजूद रहे. पलामू पुलिस कप्तान मयूर पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी. एएसपी अभियान कन्हैया लाल सिंह व हुसैनाबाद के डीएसपी नसरुल्लाह खा ने बताया कि कोयल नदी के तटवर्ती इलाके पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी. इस मौके पर मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी शाजिद हुसैन व हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक पूरे मुस्तैदी के साथ कोयल नदी के तट पर तैनात रहे.