डॉक्टर कोटनीस की बहन मनोरमा कोटनीस का निधन
मुंबई. भारत-चीन मैत्री के प्रतीक माने जानेवाले डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस की 94 वर्षीय बहन मनोरमा कोटनीस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात उपनगरीय विले पार्ले इलाके में स्थित आवास पर मनोरमा कोटनीस ने अंतिम सांस ली. द्वारकानाथ ने 1937-45 के बीच में जापानी आक्रमण के दौरान […]
मुंबई. भारत-चीन मैत्री के प्रतीक माने जानेवाले डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस की 94 वर्षीय बहन मनोरमा कोटनीस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात उपनगरीय विले पार्ले इलाके में स्थित आवास पर मनोरमा कोटनीस ने अंतिम सांस ली. द्वारकानाथ ने 1937-45 के बीच में जापानी आक्रमण के दौरान संकट के समय चीन की मदद की थी. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि मनोरमा ने अपने दिवंगत भाई के समाजिक कार्य की विरासत को आगे बढ़ाया.