पर्यावरण पर जल्द शुरू होगा ऑनलाइन चैनल
नयी दिल्ली. सरकार ने लोगों को पर्यावरण एवं वन संबंधी मसलों पर जागरूक करने के लिए एक ऑनलाइन पर्यावरण चैनल पेश करने की योजना बनाया है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कचरा निपटान पर आयोजित एक समारोह में कहा कि हम एक इंटरनेट हरित चैनल शुरू करने और डीडी किसान चैनल पर पर्यावरण पर एक […]
नयी दिल्ली. सरकार ने लोगों को पर्यावरण एवं वन संबंधी मसलों पर जागरूक करने के लिए एक ऑनलाइन पर्यावरण चैनल पेश करने की योजना बनाया है. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कचरा निपटान पर आयोजित एक समारोह में कहा कि हम एक इंटरनेट हरित चैनल शुरू करने और डीडी किसान चैनल पर पर्यावरण पर एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित करने की भी योजना बना रहे हैं. मंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा तो है कि पर्यावरण पर एक समर्पित टेलीविजन चैनल हो, लेकिन ऐसे उद्यम में बड़े निवेश की जरूरत होगी. सरकार ने हाल में कृषि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसानों के लिए एक टेलीविजन चैनल ‘डीडी किसान’ शुरू किया है. जावडेकर ने कहा कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के संबंध में जागरुकता पैदा करने में बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि मीडिया की स्वच्छ भारत पहल और पर्यावरण से जुड़े अन्य मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने में सक्रिय भूमिका है.