जून में कोयला आयात 2.01 करोड़ टन घटा

नयी दिल्ली. देश में कोयला उत्पादन बढ़ने से भारत का कोयला आयात पिछले महीने मामूली रूप से घट कर 2.01 करोड टन हो गया. एम-जंक्शन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एम-जंक्शन के सीइओ एवं एमडी विरेश ओबेराय ने कहा कि भारत ने जून में 2 करोड़ 1 लाख 80 हजार टन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 5:04 PM

नयी दिल्ली. देश में कोयला उत्पादन बढ़ने से भारत का कोयला आयात पिछले महीने मामूली रूप से घट कर 2.01 करोड टन हो गया. एम-जंक्शन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एम-जंक्शन के सीइओ एवं एमडी विरेश ओबेराय ने कहा कि भारत ने जून में 2 करोड़ 1 लाख 80 हजार टन कोयले का आयात किया. भले ही आयात में मामूली गिरावट आयी है. इसका श्रेय देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता को दिया जा सकता है. आयात में गिरावट ऐसे समय में आयी है, जब सरकार ने कोल इंडिया को 2019 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है.

Next Article

Exit mobile version