क्षेत्र की समस्या को लेकर चंद्रप्रकाश से मिले कृषि मंत्री

….एक तसवीर ट्रैक पर हैसिंचाई व पेयजल संबंधी बात कीसंवाददाता, रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने जल संसाधन तथा पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सारठ में सिंचाई एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं को लेकर चर्चा की. श्री सिंह ने अजय बराज योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 6:04 PM

….एक तसवीर ट्रैक पर हैसिंचाई व पेयजल संबंधी बात कीसंवाददाता, रांची कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने जल संसाधन तथा पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सारठ में सिंचाई एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं को लेकर चर्चा की. श्री सिंह ने अजय बराज योजना के तहत कुकराहा, बसकी, हजारी नवाडीह, अमला चातर, नवादा, सिकटिया, पांडे बांध, जलकुंभी, देवघर बाद, कदमा अहरी, डुमरिया, बुधना डीह एवं लंगवा मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कराने तथा पालाजोरी, सारठ और करमा टांड़ प्रखंड में शृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण कराने का आग्रह किया. वहीं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत गबड़, धोसी, सिमला, कजरा, पदमनडीह, अमड़ाडीह, चपाटी, तिलायबानी, नवायपुर, पटटाजोरिया, हुलहुले, मोहनपुर तथा शोभावाह गांव को पाइप जलापूर्ति योजना से जोड़ने की बात कही. श्री चौधरी ने कृषि मंत्री को आश्वासन दिया कि वह इन बातों पर गैर करेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि उनका छह से नौ जुलाई तक संताल परगना का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे के क्रम में योजना स्थल का निरीक्षण किया जायेगा तथा योजनाओं से संबंधित जिला वार समीक्षा बैठक भी होगी.

Next Article

Exit mobile version