22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटी में मुठभेड़, चार आतंकवादी ढेर

एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये, जबकि एक जवान घायल हो गया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि सेना ने नियंत्रण रेखा के समीप तोरना में शुक्रवार सुबह गश्ती के दौरान कुछ आतंकवादियों को देखा. सेना ने आतंकवादियों को जब […]

एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये, जबकि एक जवान घायल हो गया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि सेना ने नियंत्रण रेखा के समीप तोरना में शुक्रवार सुबह गश्ती के दौरान कुछ आतंकवादियों को देखा. सेना ने आतंकवादियों को जब आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो वे अंधाधुंंध फायरिंग करने लगे. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें चार आतंकवादी मारे गये. मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. क्षेत्र की नाकेबंदी कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है.गिलानी हिरासत मेंउधर, पुलिस ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को उनके आवास के नजदीक से हिरासत में ले लिया. इस तरह पृथकतावादी नेता के अनंतनाग जिले में एक सभा को संबोधित करने के कार्यक्रम को विफल कर दिया गया. हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, गिलानी ने दक्षिण कश्मीर जाने की कोशिश की थी. कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष गिलानी ने अनंतनाग में जुम्मे की नमाज अदा करने की घोषणा की थी और वहां नमाज अदा करने के बाद लोगों की एक सभा को संबोधित करने की योजना बनायी गयी थी. प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी के साथ दर्जनों हुर्रियत नेता भी हिरासत में लिये गये हैं. इस वर्ष 15 अप्रैल को नयी दिल्ली से आने के बाद से अलवागवादी नेता को नजरबंद करके रखा गया था. लेकिन, दो बार उन्हें इससे राहत दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें