12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव सेना ने सामना में मुख्यमंत्री फडणवीस से पूछे सवाल

क्या बीमार व्यक्तियों के लिए भी उड़ानों में होगा विलंब एजेंसियां, मुंबईमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टीम के एक अधिकारी द्वारा एक महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज लाना भूल जाने की वजह से एयर इंडिया की एक उड़ान में हुए विलंब को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गंठबंधन की भागीदार शिवसेना ने शुक्रवार को […]

क्या बीमार व्यक्तियों के लिए भी उड़ानों में होगा विलंब एजेंसियां, मुंबईमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टीम के एक अधिकारी द्वारा एक महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज लाना भूल जाने की वजह से एयर इंडिया की एक उड़ान में हुए विलंब को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गंठबंधन की भागीदार शिवसेना ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या यही सामाजिक कार्य किसी बीमार व्यक्ति के लिए भी किया जायेगा. शिव सेना ने पार्टी के मुखमत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा, मुख्य सचिव परदेसी फडणवीस के नेतृत्ववाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. इसलिए उड़ान में विलंब किया गया और परदेसी को घर जा कर वीजा लाने की अनुमति दी गयी जिसके बाद विमान ने उड़ान भरी. क्या नियमों को तोड़ने का यह सामाजिक कार्य इसी तरह एक आम आदमी के लिए भी किया जायेगा जो बीमार हो अथवा नि:शक्त हो. पार्टी ने कहा, ऐसे वीआइपी प्रतिनिधिमंडलों से लोगों की सुरक्षा को बड़ा खतरा होता है.पूर्व में फडणवीस ने कहा था, यह आरोप गलत और गुमराह करनेवाला है कि मैंने नेवार्क जानेवाली उड़ान में विलंब कराया. सत्तारूढ़ गंठबंधन की भागीदार पार्टी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अपने विदेश दौरे से जो कारोबार और निवेश लाये हैं उसका अनुपात भी बहस का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें