मैगी का निर्यात फिर शुरू करेगी नेस्ले इंडिया

नयी दिल्ली. नेस्ले इंडिया विभिन्न वैश्विक बाजारांे को मैगी नूडल्स का निर्यात फिर शुरू करने की प्रक्रिया मंे है. बंबई हाई कोर्ट ने हाल मंे इसकी अनुमति दी है. कंपनी ने निर्यात के लिए लाजिस्टिकल व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआइ ने मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 6:04 PM

नयी दिल्ली. नेस्ले इंडिया विभिन्न वैश्विक बाजारांे को मैगी नूडल्स का निर्यात फिर शुरू करने की प्रक्रिया मंे है. बंबई हाई कोर्ट ने हाल मंे इसकी अनुमति दी है. कंपनी ने निर्यात के लिए लाजिस्टिकल व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआइ ने मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक होने और उसमंे स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) पाये जाने के बाद पांच जून को देश मंे इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. नेस्ले ने बयान मंे कहा कि बंबई हाई कोर्ट के मंगलवार के फैसले के बाद उसने निर्यात के लिए लाजिस्टिकल व्यवस्था शुरू कर दी है. हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मैगी नूडल्स का निर्यात जारी रह सकता है. बाद मंे नेस्ले इंडिया ने एफएसएसएआइ के आदेश को बंबई हाई कोर्ट मंे चुनौती दी थी. हालांकि, घरेलू बाजार मंे मैगी पर प्रतिबंध जारी है.

Next Article

Exit mobile version