एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंेसेक्स शुक्रवार को 147 अंक की बढ़त के साथ 28,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. विदेशी निवेशकांे की लिवाली से बैंकिंग व पूंजीगत सामान कंपनियांे के शेयरों मंे बढ़त तथा सरकार का खर्च बढ़ने से बाजार में तेजी आयी. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के इस बयान कि यूनान मंे भारत का निवेश काफी सीमित है, से भी बाजार धारणा को बल मिला. राजन ने गुरुवार को बयान मंे कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था मंे सुधार का भरोसा है. साथ ही, उन्हांेने कहा कि पूंजीगत निवेश बढ़ रहा है.इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकांे ने गुरुवार को 575.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. कृषि उत्पादकता मंे सुधार के लिए सरकार ने अगले पांच साल मंे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 50,000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स दोपहर में दिन के उच्चस्तर 28,135.43 अंक तक गया. अंत मंे यह 146.99 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ से 28,092.79 अंक पर बंद हुआ. एनएसइ का निफ्टी 40 अंक या 0.47 प्रतिशत के सुधार के साथ 8,484.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,424.15 से 8,497.75 अंक के दायरे में रहा.सेंसेक्स की कंपनियांे मंे एचडीएफसी मंे सबसे अधिक 2.53 प्रतिशत की बढ़त रही. हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1.77 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा, ल्यूपिन, एचडीएफसी बैंक, भेल, टीसीएस, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, सिप्ला, एक्सिस बैंक, एसबीआइ, आइसीआइसीआइ बैंक, आइटीसी व मारुति के शेयर भी लाभ मंे रहे.
विदेशी निवेशकांे की लिवाली से सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा
एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंेसेक्स शुक्रवार को 147 अंक की बढ़त के साथ 28,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. विदेशी निवेशकांे की लिवाली से बैंकिंग व पूंजीगत सामान कंपनियांे के शेयरों मंे बढ़त तथा सरकार का खर्च बढ़ने से बाजार में तेजी आयी. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के इस बयान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement