सीएम ने दिये निगरानी जांच के आदेश
धनबाद भूमि मुआवजा घोटाला(धनबाद भी भेज देंगे)रांची . धनबाद जिला में भूमि मुआवजा घोटाला को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया है. इस मामले में भू-धारियों से जमीन का मुआवजा बिचौलिये ने ले लिया. जमीन के मालिक को भू-अधिग्रहण का लाभ नहीं मिला. […]
धनबाद भूमि मुआवजा घोटाला(धनबाद भी भेज देंगे)रांची . धनबाद जिला में भूमि मुआवजा घोटाला को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया है. इस मामले में भू-धारियों से जमीन का मुआवजा बिचौलिये ने ले लिया. जमीन के मालिक को भू-अधिग्रहण का लाभ नहीं मिला. औने-पौने दामों में जमीन मालिक से जमीन लेकर बिचौलियों द्वारा मुआवजा की बड़ी रकम खुद हड़प लिये जाने का मामला प्रकाश में आया. मुख्यमंत्री ने कहा कि है कि निगरानी जांच के दौरान राजस्व विभाग के पदाधिकारी निगरानी को सहयोग करेंगे. सीएम ने तीन माह के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने का भी निर्देश दिया है.