19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2…बिहार में जात की राजनीति जोरों पर

गढ़वा. संुडीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल का बड़ा इलाका बिहार की सीमा से लगा हुआ हैै. यहां के लोगों क ो सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी बिहार में विकास के बदले जात-पात की राजनीति हो रही है. जात-पात की राजनीति से कभी भी किसी भी […]

गढ़वा. संुडीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल का बड़ा इलाका बिहार की सीमा से लगा हुआ हैै. यहां के लोगों क ो सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी बिहार में विकास के बदले जात-पात की राजनीति हो रही है. जात-पात की राजनीति से कभी भी किसी भी राज्य का भला नहीं हुआ है और न ही होगा. हमें सिर्फ विकास के बारे में सोचना है और विकास को लेकर आगे बढ़ना है, तभी हम समृद्ध व खुशहाल झारखंड का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल में गढ़वा को विकसित जिला बनायेंगे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि थोड़ा धैर्य रखंे. आनेवाले तीन वर्ष में उन्मुक्त राज्य की झलक देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड किसी भी मामले में कम नहीं है. डिजिटल इंडिया की शुरुआत झारखंड की बेटी किरण को प्रधानमंत्री ने पुरस्कार देकर की. उन्होंने कहा कि हमें सोच बदलने की जरूरत है. राज्य के कुछ नेता जातिगत सेंटिमंेट को उभार कर राजनीति कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. अब प्रखंड से लेकर जिले तक सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें