4…चुनौती देनेवाले को करारा जवाब देंगे
3जीडब्ल्यूपीएच13-संबोधित करते मुख्यमंत्री गढ़वा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़ कर शासन व प्रशासन को सहयोग करें और राज्य की भागीदारी में अपनी सराहनीय भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि जो गलत रास्ते पर हैं और गलत का साथ दे रहे हैं, वे वापस आयें. शासन व […]
3जीडब्ल्यूपीएच13-संबोधित करते मुख्यमंत्री गढ़वा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़ कर शासन व प्रशासन को सहयोग करें और राज्य की भागीदारी में अपनी सराहनीय भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि जो गलत रास्ते पर हैं और गलत का साथ दे रहे हैं, वे वापस आयें. शासन व प्रशासन को चुनौती देनेवालों को उसी तरह का करारा जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिचौलियागिरी अब नहीं चलेगी. बिचौलियागिरी करनेवाले लोगों को अब सीधे जेल भेजा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि शिकायत होने के बाद 24 घंटे के अंदर वैसे अधिकारी नपेंगे.