विदेशी मुद्रा भंडार 23.75 करोड़ डॉलर घटा
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह में 23.75 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 355.221 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियांे में मामूली गिरावट आना है. इससे पहले समीक्षाधीन सप्ताह में […]
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह में 23.75 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 355.221 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियांे में मामूली गिरावट आना है. इससे पहले समीक्षाधीन सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 355.46 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. आंकड़ों में दर्शाया गया है कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 21.66 करोड़ डॉलर घट कर 330.500 अरब डॉलर रह गया. इस दौरान देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.34 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार 1.58 करोड़ डॉलर घट कर 4,063 अरब डॉलर रह गया, जबकि आइएमएफ में देश का भंडार 51 लाख डॉलर घट कर 1.317 अरब डॉलर रह गया.