हेडलाइन…न्याय यात्रा को लेकर विचार-विमर्श

रांची रिम्स में केेके भगत से मिले आजसू नेता कुड़ू (लोहरदगा). आजसू पार्टी के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत के 22 वर्ष पुराने मामले में निचली अदालत से सात वर्ष की सजा होने एवं झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आजसू नेताओं ने शुक्रवार को रांची रिम्स के कॉटेज में आजसू नेताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:04 PM

रांची रिम्स में केेके भगत से मिले आजसू नेता कुड़ू (लोहरदगा). आजसू पार्टी के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत के 22 वर्ष पुराने मामले में निचली अदालत से सात वर्ष की सजा होने एवं झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आजसू नेताओं ने शुक्रवार को रांची रिम्स के कॉटेज में आजसू नेताओं ने कमल किशोर भगत से मुलाकात की एवं आगामी 15 जुलाई से लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ होनेवाली न्याय यात्रा के संबंध में विचार-विमर्श किया. मामले को लेकर चार जुलाई को आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास में आजसू लोहरदगा जिला समिति की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में जिला समिति के साथ-साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड समिति शामिल होगी. आजसू के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि आगामी 15 जुलाई से लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के 50 पंचायतों एवं 22 नगरपालिका वार्ड क्षेत्र में न्याय यात्रा घूमेगी. सभी पंचायतों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को बताया जायेगा कि कमल किशोर भगत एक राजनीतिक साजिश के शिकार हुए हैं. लोहरदगा का विकास अवरुद्ध करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक आंदोलनकारी को 22 वर्ष पुराने मामले में फंसाया है, जबकि झारखंड के कई राजनेताओं पर हत्या जैसे जघन्य मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके उनके मामले अभी तक दबे हुए हैं. कमल किशोर भगत से रिम्स में मुलाकात करनेवालों में कलीम पारू, असलम खां, अभिषेक कुमार, ओम भारती, रमेश बैठा, कलीम खान समेत आजसू के क ई नेता एवं पदाधिक२ारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version