चेंबर में जीएसटी पर कार्यशाला आज
रांची. फेडरेशन चेंबर और वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जीएसटी, वैट, वर्जन-2 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. चेंबर भवन में सुबह 10 बजे से होनेवाली कार्यशाला में विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा जीएसटी, वैट और वर्जन-2 की बारीकियों और प्रावधानों से व्यवसायियों व उद्यमियों […]
रांची. फेडरेशन चेंबर और वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जीएसटी, वैट, वर्जन-2 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. चेंबर भवन में सुबह 10 बजे से होनेवाली कार्यशाला में विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा जीएसटी, वैट और वर्जन-2 की बारीकियों और प्रावधानों से व्यवसायियों व उद्यमियों को अवगत कराया जायेगा. यह जानकारी चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने देते हुए कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से लागू होनेवाले जीएसटी के प्रावधानों से पूरा व्यवसायी समाज अनभिज्ञ है. जीएसटी लागू करने के लिए बनाये गये प्रारूप भी अभी सुव्यवस्थित नहीं किये जा सके हैं. ऐसे में जीएसटी को स्वीकार करने में व्यवसायी सशंकित हैं.