6….नदी पार होकर पलामू से आये थे लोग
3जीडब्ल्यूपीएच1-इस तरह लोग आ रहे थे सभा स्थल पर कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के संुडीपुर में पंडित दीनदयाल सेतु के शिलान्यास को लेकर गढ़वा जिले के कांडी, मझिआंव, बरडीहा, केतार, भवनाथपुर से काफी संख्या में लोग मुख्यमंत्री क ो सुनने पहुंचे थे. इसके अलावा नदी उस पार पलामू जिले के हैदरनगर, हुसैनाबाद व मोहम्मगंज प्रखंड के […]
3जीडब्ल्यूपीएच1-इस तरह लोग आ रहे थे सभा स्थल पर कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के संुडीपुर में पंडित दीनदयाल सेतु के शिलान्यास को लेकर गढ़वा जिले के कांडी, मझिआंव, बरडीहा, केतार, भवनाथपुर से काफी संख्या में लोग मुख्यमंत्री क ो सुनने पहुंचे थे. इसके अलावा नदी उस पार पलामू जिले के हैदरनगर, हुसैनाबाद व मोहम्मगंज प्रखंड के दर्जनों गांव से काफी संख्या में लोग कोयल नदी पारकर सभा स्थल पर पहुंच रहे थे. इनमें से कुछ लोग नाव से तो सैकड़ों लोग पानी में घुस कर सभा स्थल की ओर आते दिखायी दिये. उनसे पूछे जाने पर कहा कि वे पलामू जिले के हैदनगर व मोहम्मदगंज क्षेत्र से आ रहे हैं. पुल बनने को लेकर उधर भी लोगों में काफी उत्साह है.