7…राजबाला वर्मा ने संभाल रखी थी कमान
गढ़वा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने शिलान्यास कार्यक्रम का कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी थी. शिलान्यास स्थल से लेकर मंच तक सारा कार्यक्रम उनके निर्देशन में चला. इस मौके पर स्वागत भाषण करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल सेतु का निर्माण एक से सवा साल के […]
गढ़वा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने शिलान्यास कार्यक्रम का कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी थी. शिलान्यास स्थल से लेकर मंच तक सारा कार्यक्रम उनके निर्देशन में चला. इस मौके पर स्वागत भाषण करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल सेतु का निर्माण एक से सवा साल के अंदर पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण सड़क प्राधिकरण अधिनियम के तहत हो रहा है. इसके तहत संवेदक का चयन ऑनलाइन किया गया है. इसक ा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मोनेटरिंग आइआइटी दिल्ली द्वारा किया जायेगा. प्राधिकार नियम के मुताबिक विधानसभा के तहत गठित टीम इस सेतु निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी. उसके द्वारा हर विपत्र को प्रमाणित करने के बाद ही संवेदक को भुगतान किया जायेगा. जबकि गुणवत्ता का प्रमाणपत्र आइआइटी दिल्ली द्वारा दिया जायेगा.