आइआइएम रांची का स्थापना दिवस छह को
रांची. आइआइएम(रांची) अपना छठा स्थापना दिवस छह जुलाई को मनायेगा. समारोह 3.30 बजे होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में होगा. समारोह में इरिडा नयी दिल्ली के चेयरमैन डॉ कृतिक एस पारिख मुख्य अतिथि होंगे. इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों के बीच मेरिट सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. साथ ही गुड गवर्नेंस डे के […]
रांची. आइआइएम(रांची) अपना छठा स्थापना दिवस छह जुलाई को मनायेगा. समारोह 3.30 बजे होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में होगा. समारोह में इरिडा नयी दिल्ली के चेयरमैन डॉ कृतिक एस पारिख मुख्य अतिथि होंगे. इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों के बीच मेरिट सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. साथ ही गुड गवर्नेंस डे के विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा.