रांची : रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार के अनुसार अब तक यहां 50,465 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 1,616 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. रिम्स लैब में कोरोना के सैंपल कलेक्शन का काम 24 मार्च से शुरू किया गया. वहीं 30 मार्च को आरटीपीसीआर मशीन आने के बाद लैब में जांच शुरू कर दी गयी.
विभाग के डॉक्टर, लैब टेक्निशियन व कर्मचारी बिना छुट्टी लिये जांच करने में लगातार लगे हैं. जांच के लिए फैकल्टी की कमी है, लेकिन सीमित संसाधन में ही जांच की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार फैकल्टी की इतनी कमी है कि मेडिकल काउंसिल की टीम अगर निरीक्षण करने आ गयी, तो विभाग की मान्यता पर संकट हो जायेगा.
दरअसल दो डॉक्टर रिम्स छाेड़कर जा चुके हैं तथा नयी नियुक्ति नहीं हुई है. प्रबंधन ने हाल ही में नियुक्ति के लिए आवेदन जारी किया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर नयी नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है. दो बार बंद हुआ विभाग माइक्राेबायोलॉजी विभाग में कोरोना संकट आने के बाद 118 दिन से लगातार जांच की जा रही है. दो बार लैब टेक्निशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लैब छह दिन बंद भी रहा है.
Post by : Pritish Sahay