फोटो : सुनील गुप्ता रांची . लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शुक्रवार को रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर उन्हें जैप-1 के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. श्रीमती महाजन ने कहा कि विधानसभा द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेने आयी है. सांसदों के वेतन बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर कहा कि अभी उनके समक्ष यह प्रस्ताव नहीं आया है, इसलिए अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. सांसद व विधायकों द्वारा सत्र के दौरान हंगामा करने के सवाल पर कहा कि विपक्ष का हक है कि वह अपनी बातों को संसद या विधानसभा में रखे. लेकिन कोई भी चीज की अति अच्छा नहीं होती. सांसद व विधायकों को अपनी गरिमा के अनुसार व्यवहार करना चाहिए. एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, चतरा सांसद सुनील सिंह सहित भाजपा महिला मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
लोकसभा अध्यक्ष पहुंची रांची
फोटो : सुनील गुप्ता रांची . लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शुक्रवार को रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर उन्हें जैप-1 के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. श्रीमती महाजन ने कहा कि विधानसभा द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेने आयी है. सांसदों के वेतन बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर कहा कि अभी उनके समक्ष यह प्रस्ताव नहीं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है