शिशु-मातृत्व स्वास्थ्य पर बैठक
रांची. शिशु व मातृत्व स्वास्थ्य पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम (जेएसएसके) की भी समीक्षा हुई. डॉ चौधरी ने सभी सिविल सर्जनों से कहा कि वे जेएसएसके की अनुमोदित राशि का खर्च सुनिश्चित करें. टीकाकरण से छूट […]
रांची. शिशु व मातृत्व स्वास्थ्य पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम (जेएसएसके) की भी समीक्षा हुई. डॉ चौधरी ने सभी सिविल सर्जनों से कहा कि वे जेएसएसके की अनुमोदित राशि का खर्च सुनिश्चित करें. टीकाकरण से छूट गये बच्चों के लिए चल रहे इंद्रधनुष मिशन की सफलता के लिए भी सिविल सर्जनों को सख्त निर्देश दिये गये. बैठक में डॉ एपी बास्की, डॉ अजीत कुमार प्रसाद, डॉ वीएस प्रसाद व डॉ यूके सिन्हा भी उपस्थित थे.