सात पैसे की और मजबूती से रुपया दो माह के उच्च स्तर पर
मुंबई. रुपये की विनिमय दर में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही. यह सात पैसे और सुधर कर 63.44 रुपये प्रति डॉलर के दो माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश की आवक बढ़ने और स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को बल मिला. अंतरबैंक […]
मुंबई. रुपये की विनिमय दर में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही. यह सात पैसे और सुधर कर 63.44 रुपये प्रति डॉलर के दो माह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश की आवक बढ़ने और स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी से रुपये को बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) बाजार में रुपया 63.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर मजबूत खुला तथा मजबूत होकर दिन के उच्चतम स्तर 63.35 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छू गया. अंत में यह सात पैसे अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 63.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पांच मई के बाद का यह उच्चतम स्तर है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 63.3963 रुपये प्रति डॉलर और 70.3319 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी.