केंद्र ने दूर की आशंका, कहा
मदरसे भारत की हकीकत मुंबई. केंद्र ने केवल धर्म की शिक्षा दे रहे मदरसों की मान्यता खत्म करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से उत्पन्न आशंकाओं को शुक्रवार को यह कहते हुए दूर करने का प्रयास किया कि मदरसे भारत की हकीकत हैं. इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास […]
मदरसे भारत की हकीकत मुंबई. केंद्र ने केवल धर्म की शिक्षा दे रहे मदरसों की मान्यता खत्म करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से उत्पन्न आशंकाओं को शुक्रवार को यह कहते हुए दूर करने का प्रयास किया कि मदरसे भारत की हकीकत हैं. इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘मैंने मदरसों को आश्वासन दिया है कि सरकार सभी के लिए शिक्षा के पक्ष में है तथा मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि धन की कोई दिक्कत नहीं होगी.’ यहां इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये मंत्री ने कहा कि सरकार इन इसलामिक शिक्षण केंद्रों को शिक्षा के अधिकार कानून के तहत मुख्य धारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल करने पर विचार करेगी. महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को कहा था कि जिन मदरसों में अंगरेजी, गणित एवं विज्ञान जैसे प्राथमिक विषयों की पढ़ाई नहीं होती हैं, उन्हें गैर स्कूल समझा जायेगा और वहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को स्कूल के बाहर के बच्चे माना जायेगा.