रिनपास में सफाइकर्मियों ने किया प्रदर्शन (तसवीर कांके फोल्डर में)
कम मानदेय देेने का किया विरोध प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन संवाददाताकांके/रांची : रिनपास में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने कार्य ठप कर प्रदर्शन किया. वे मां अंबे सेनिटेशन एजेंसी द्वारा कम मानदेय भुगतान किये जाने से नाराज थे. मेन गेट के पास प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनको प्रतिमाह केवल तीन […]
कम मानदेय देेने का किया विरोध प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन संवाददाताकांके/रांची : रिनपास में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने कार्य ठप कर प्रदर्शन किया. वे मां अंबे सेनिटेशन एजेंसी द्वारा कम मानदेय भुगतान किये जाने से नाराज थे. मेन गेट के पास प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनको प्रतिमाह केवल तीन हजार रुपये मिलता है. यह न्यूनतम मजदूरी से भी कम है. इपीएफ खाता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती. इएसआइ कार्ड भी नहीं मिला है. संचालक राकेश सिंह ने जब कर्मियों को बढ़ाकर राशि देने की बात कही, तब वे हटे. झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने कांके प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज के नेतृत्व में सीएम और प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज, समनूर मंसूरी, सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, अजीजुल अंसारी, शमशेर अंसारी, ललिंद्र महतो, बंटी, मो आमिन, उमेश महतो, कुर्बान खान व अन्य मौजूद थे.