लालपुर में इंस्यूलेटर फटा, बिजली आपूर्ति ठप
रांची. लालपुर फीडर का इंस्यूलेटर फट जाने से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही. शाम पांच बजे तेज बारिश के दौरान लालपुर फीडर का इंस्यूलेटर ब्रेकडाउन हो गया. इससे लालपुर, वर्दवान कंपाउंड, ओल्ड एचबी रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. रात नौ बजे फॉल्ट का पता चला. समाचार लिखे जाने तक […]
रांची. लालपुर फीडर का इंस्यूलेटर फट जाने से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही. शाम पांच बजे तेज बारिश के दौरान लालपुर फीडर का इंस्यूलेटर ब्रेकडाउन हो गया. इससे लालपुर, वर्दवान कंपाउंड, ओल्ड एचबी रोड आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. रात नौ बजे फॉल्ट का पता चला. समाचार लिखे जाने तक इसे ठीक करने का काम चल रहा था.