छह को 50,000वां कोच राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रभु
नयी दिल्ली. रेलवे छह जुलाई को अपना 50,000 वां कोच पटरियों पर उतारेगा और उसके पास कोच निर्माण के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड अर्जित करने का मौका होगा. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को यहां रेल भवन में एक रिमोट के बटन को दबायेंगे और चेन्नई में इंटीग्रेटिड कोच फैक्टरी (आइसीएफ) से एसी […]
नयी दिल्ली. रेलवे छह जुलाई को अपना 50,000 वां कोच पटरियों पर उतारेगा और उसके पास कोच निर्माण के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड अर्जित करने का मौका होगा. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को यहां रेल भवन में एक रिमोट के बटन को दबायेंगे और चेन्नई में इंटीग्रेटिड कोच फैक्टरी (आइसीएफ) से एसी थ्री-टीयरवाला 50,000वां डिब्बा बाहर निकलेगा. प्रभु यहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा के माध्यम से राष्ट्र को परंपरागत 50,000वां रेलवे कोच समर्पित करने के अलावा चेन्नई में आइसीएफ में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोचों के उत्पादन के लिए एक उन्नत सुविधा का भी उदघाटन करेंगे.