सीपीआइ मुद्रास्फीति पांच फीसदी रहने का अनुमान

नयी दिल्ली. मुद्रास्फीति ‘प्रबंधनीय’ स्तर पर है, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति को लेकर चिंता बना हुआ है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी बार्कले ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति औसतन पांच प्रतिशत रह सकती है. बार्कले ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि हालांकि भारत की मुद्रास्फीति प्रबंधनीय स्तर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 10:04 PM

नयी दिल्ली. मुद्रास्फीति ‘प्रबंधनीय’ स्तर पर है, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति को लेकर चिंता बना हुआ है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी बार्कले ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति औसतन पांच प्रतिशत रह सकती है. बार्कले ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि हालांकि भारत की मुद्रास्फीति प्रबंधनीय स्तर तक बना हुआ है, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति को लेकर जोखिम बना हुआ है. रिजर्व बैंक ने हाल के बयान में कहा था कि मुद्रास्फीति को लेकर उसकी चिंता में मॉनसून संबंधी जोखिम हावी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में बारिश कम हो सकती है, लेकिन मौसम के बारे में जानकारी देनेवाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस महीने वर्षा ‘सामान्य’ रह सकती है. स्काईमेट ने कहा कि पूर्वी तथा पश्चिम भारत में बारिश सामान्य रहेगी, लेकिन दक्षिणी प्रायद्वीप में ऐसी स्थिति की संभावना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version