पूर्ण एमएनपी से लोग होंगे सशक्त : प्रसाद
एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुक्रवार से शुरू हो गयी है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे मोबाइल ऑपरेटरांे के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही, सेवाआंे में भी सुधार होगा. पूर्ण एमएनपी के तहत उपभोक्ताआंे को किसी भी नये शहर या स्थान पर अपना पुराना नंबर कायम रखने […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुक्रवार से शुरू हो गयी है. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे मोबाइल ऑपरेटरांे के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही, सेवाआंे में भी सुधार होगा. पूर्ण एमएनपी के तहत उपभोक्ताआंे को किसी भी नये शहर या स्थान पर अपना पुराना नंबर कायम रखने की सुविधा मिलेगी और वे इसका इस्तेमाल स्थानीय नंबर के रूप मंे कर सकेंगे. अभी तक यह सुविधा सिर्फ दूरसंचार सर्किल या सेवा क्षेत्र तक ही सीमित थी.राष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को पहले तीन मई तक लागू किया जाना था, लेकिन सेवाप्रदाताआंे की इसके लिए तैयारियां पूरी नहीं थीं. इसके बाद इसे दो माह के लिए बढ़ा दिया गया. प्रसाद ने शुक्रवार को बीएसएनएल के एक कार्यक्रम के मौके अलग से कहा कि पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो गयी है. यदि कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य जाता है, तो वह अपना पुराना नंबर कायम रख सकता है. मैं देश के लोगों कहना चाहूंगा कि आप अपने मोबाइल नंबर के मालिक हैं. जहां भी आप जायेंगे, आपका नंबर साथ रहेगा. एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, यूनिनॉर, वीडियोकॉन, टाटा डोकोमो और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल सभी ने पूर्ण एमएनपी सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. प्रसाद ने कहा कि मैंने नवंबर मंे इस सेवा को छह माह मंे शुरू करने का फैसला किया था. इसे मई मंे शुरू होना था, लेकिन दूरसंचार ॲपरेटरांे ने कुछ समय मांगा. उसके बाद इसे शुक्रवार से शुरू करने का फैसला किया गया.