डब्ल्यूएच मार्ट में सेल, 50 प्रतिशत तक की छूट
फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट (डब्ल्यूएच मार्ट) में वार्षिक सेल लगायी गयी है. ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों में सूट ब्लेजर, शर्ट-पैंट, जींस, टी शर्ट, कुरता पायजामा आदि पर 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. लेडिज वेयर में सलवार सूट, कुरती, टॉप, जींस आदि पर 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट […]
फोटो हैरांची. वूल हाउस मार्ट (डब्ल्यूएच मार्ट) में वार्षिक सेल लगायी गयी है. ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों में सूट ब्लेजर, शर्ट-पैंट, जींस, टी शर्ट, कुरता पायजामा आदि पर 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. लेडिज वेयर में सलवार सूट, कुरती, टॉप, जींस आदि पर 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा रमजान के अवसर पर विशेष रूप से कुरता-पायजामा का विशाल संग्रह उपलब्ध कराया गया है. इस पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. प्रतिष्ठान में यूएस पोलो, फ्लाइंग मशीन, स्पाइकर, पेपे, ली, रेंग्लर, लिवाइस, यूसीबी, पार्क एवेन्यू, पीटर इंगलैंड, ड्यूक, मेंटो कार्लो, जोडिएक जैसे ब्रांड के वस्त्रों का कलेक्शन उतारा गया है.