Advertisement
झारखंड में संसदीय शोध संस्थान बने : सरयू
विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर हुई है चर्चा रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में दूसरे राज्यों की तरह संसदीय शोध संस्थान का निर्माण होना चाहिए. इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से चर्चा हुई है. विधानसभा की ओर से इस पर प्रस्ताव आया, तो सरकार विचार करेगी. […]
विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर हुई है चर्चा
रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में दूसरे राज्यों की तरह संसदीय शोध संस्थान का निर्माण होना चाहिए. इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से चर्चा हुई है.
विधानसभा की ओर से इस पर प्रस्ताव आया, तो सरकार विचार करेगी. इस तरह के शोध संस्थान खुलने से लोकतांत्रिक व्यवस्था के सभी अंग को लाभ होगा. न्यायपालिका, विधायिका और पत्रकारिता को मदद मिलेगी. इसके साथ ही छात्र विभिन्न संसदीय विषयों पर शोध कर सकेंगे. संसदीय कार्य-व्यवहार में सुगमता आयेगी. श्री राय ने कहा कि आने वाले दिनों में इस दिशा में पहल की जायेगी.
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के अंदर दिये जाने वाले आश्वासन को लेकर विभाग गंभीर है. पिछले सत्र में दिये गये सभी आश्वासनों को एकत्रित किया जा रहा है. विभागों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे आश्वासन पर अपनी स्पष्ट राय दें. अगर आश्वासन पूरा करने में असमर्थ हैं, तो पूरी स्पष्टता के साथ लिखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement