प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल
रांची : प्रभात खबर द्वारा इस वर्ष भी सीबीएसइ 10वीं, 12वीं, आइसीएसइ 10वीं और 12वीं, झारखंड बोर्ड मैट्रिक (10वीं) तथा इंटर (12वीं) विज्ञान, कला व वाणिज्य के टॉपर सहित इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह का आयोजन पांच जुलाई (रविवार) को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार […]
रांची : प्रभात खबर द्वारा इस वर्ष भी सीबीएसइ 10वीं, 12वीं, आइसीएसइ 10वीं और 12वीं, झारखंड बोर्ड मैट्रिक (10वीं) तथा इंटर (12वीं) विज्ञान, कला व वाणिज्य के टॉपर सहित इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
सम्मान समारोह का आयोजन पांच जुलाई (रविवार) को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार (रांची कॉलेज के सामने) में किया जा रहा है. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से व द्वितीय पाली दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इस समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के नाम अखबार में प्रकाशित किये गये हैं. (कई स्कूलों की सूची तीन जुलाई 2015 के अंक में भी प्रकाशित की गयी है) संबंधित विद्यार्थी अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0651-3053123 पर संपर्क किया जा सकता है.
सीबीएसइ 10वीं में अपने स्कूल में सीजीपीए 10 लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होनेवाले सभी विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. रजिस्ट्रेशन मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार (रांची कॉलेज के सामने) पांच जुलाई को होगा.
प्रथम पाली का रजिस्ट्रेशन सुबह साढ़े आठ बजे से व द्वितीय पाली का रजिस्ट्रेशन दिन के साढ़े 12 बजे से होगा. जिन विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित सूची में नहीं है, वे अपना नाम टेलीफोन नंबर 0651-3053123 पर दर्ज करा सकते हैं.
इंजीनियरिंग व मेडिकल में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों सहित सीबीएसइ, आइसीएसइ व झारखंड बोर्ड में 10वीं व 12वीं में राजधानी टॉपर (जिनकी सूची नीचे प्रकाशित की गयी है), से आग्रह है कि वे समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए टेलीफोन नंबर 0651-3053123 पर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
प्रथम पाली का कार्यक्रम दिन के 10 बजे से शुरू होगा
ये सम्मानित होंगे : इस वर्ष सीबीएसइ 10 सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थी, प्राचार्य, इंजीनियरिंग व मेडिकल में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी.
रजिस्ट्रेशन : पांच जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से आर्यभट्टसभागार परिसर में.
(विद्यार्थियों को अपने साथ अंक पत्र की छाया प्रति लानी होगी)
द्वितीय पाली का कार्यक्रम दिन के डेढ़ बजे से शुरू
ये सम्मानित होंगे : इस वर्ष झारखंड बोर्ड के आइए, आइएससी व आइकॉम टॉपर तथा मैट्रिक के टॉपर, सीबीएसइ 12वीं (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉपर) तथा आइसीएसइ 10वीं व 12वीं (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉपर).
रजिस्ट्रेशन : पांच जुलाई को दिन के 12.30 बजे से आर्यभट्ट सभागार परिसर में.
(विद्यार्थियों को अपने साथ अंक पत्र की छाया प्रति लानी होगी)