पांच दुकानों से नकद व लाखों की चोरी

रांची : पुंदाग के डीपाटोली में अपराधियों ने गुरुवार की रात पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी दुकान की एस्बेस्टर्स तोड़ कर अंदर घुसे थे. इस दौरान नकदी समेत लाखों रुपये के सामान ले गये. जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सिंह ट्रेडर्स, गजल कॉस्मेटिक, लाइट इलेक्ट्रिक्स, मधु जनरल स्टोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:56 AM
रांची : पुंदाग के डीपाटोली में अपराधियों ने गुरुवार की रात पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अपराधी दुकान की एस्बेस्टर्स तोड़ कर अंदर घुसे थे. इस दौरान नकदी समेत लाखों रुपये के सामान ले गये.
जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सिंह ट्रेडर्स, गजल कॉस्मेटिक, लाइट इलेक्ट्रिक्स, मधु जनरल स्टोर और एक हार्डवेयर की दुकान शामिल है. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह मिलने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. हालांकि पुलिस को चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है. घटना को लेकर संजय सिंह, शम्स जावेद, तहसीन अहमद, मधुसूदन और सलेम गाड़ी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार मधु जनरल स्टोर के संचालक शुक्रवार को जब दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी.
पुदांग ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह के अनुसार जहां चोरी की घटना हुई है, वहां और चापूटोली में दो हवलदार डय़ूटी में हते हैं. थानेदार के अनुसार वह खुद 1.30 बजे गश्ती पर थे. चोरी की घटना उसके बाद ही हुई है.
पुलिस ने नहीं बरती गंभीरता
गजल कॉस्मेटिक के संचालक शम्स जावेद के अनुसार कुछ दिन पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को उन्होंने दी थी, तब पुलिस ने कहा कि आप लोगों को भी ध्यान देना चाहिए. पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसी तरह अंजलि इंटरप्राइजेज (सीमेंट दुकान) में चोरी हुई थी. चोरी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गयी, इसके बावजूद पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पायी.

Next Article

Exit mobile version