डोरंडा में बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच में सहयोग करेगा सीआइडी
रांची : डोरंडा में 24 अप्रैल 2013 को पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) सहयोग करेगा. इस मामले का अनुसंधान रांची पुलिस कर रही है. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अनुसंधान में सहयोग करने […]
रांची : डोरंडा में 24 अप्रैल 2013 को पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) सहयोग करेगा. इस मामले का अनुसंधान रांची पुलिस कर रही है. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक अनुसंधान में सहयोग करने के लिए सीआइडी के डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम में इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह और मनोज कुमार ठाकुर को शामिल किया गया है. टीम को निर्देश दिया गया है कि सिटी एसपी को अनुसंधान में सहयोग करें और कार्रवाई की जानकारी सीआइडी मुख्यालय को दें. उल्लेखनीय है कि इस मामले में अभी तक आरोपी नहीं पकड़े गये हैं. संदिग्ध लोगों का पॉलिग्राफी टेस्ट भी नहीं कराया गया है. हाइकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है.
टीम ने रिकॉर्ड हासिल की
सीआइडी की टीम ने शुक्रवार को मामले से संबंधित रिकार्ड हासिल किया है, ताकि रिकार्ड का अध्ययन करने के बाद मामले के अनुसंधान में रांची पुलिस को सहयोग किया जा सके. टीम ने आज मामले का अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी भेंट की.