अनुमंडल स्तरीय परीक्षा आज
तमाड़ . फ्यूचर राइट एजुकेशन ब्लॉक रोड तमाड़ की ओर से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अनुमंडल स्तर पर जेनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पांच जुलाई को होनेवाली इस परीक्षा के लिए जीइएल गोस्सनर हाई स्कूल अमलेशा,उच्च विद्यालय तमाड़ व राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय बुंडू को परीक्षा […]
तमाड़ . फ्यूचर राइट एजुकेशन ब्लॉक रोड तमाड़ की ओर से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अनुमंडल स्तर पर जेनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पांच जुलाई को होनेवाली इस परीक्षा के लिए जीइएल गोस्सनर हाई स्कूल अमलेशा,उच्च विद्यालय तमाड़ व राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय बुंडू को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कक्षा छह से स्नातक के करीब एक हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी निदेशक राकेश गोराई ने दी.