अब तक नहीं हुआ ट्रांसफॉरमर का उदघाटन
तमाड़. प्रखंड में राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत बने पावर हाउस में पांच एमवीए के ट्रांसफॉरमर का अब तक उदघाटन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि पूर्व में यहां पांच एमवीए का एक ट्रांसफॉरमर लगा हुआ है, जिससे चार फीडर अड़की, रड़गांव, सारजमडीह व तमाड़ नगर में बिजली की आपूर्ति की जाती […]
तमाड़. प्रखंड में राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत बने पावर हाउस में पांच एमवीए के ट्रांसफॉरमर का अब तक उदघाटन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि पूर्व में यहां पांच एमवीए का एक ट्रांसफॉरमर लगा हुआ है, जिससे चार फीडर अड़की, रड़गांव, सारजमडीह व तमाड़ नगर में बिजली की आपूर्ति की जाती है. ओवर लोड होने के कारण आये दिन पावर हाउस के उपकरण जलने की शिकायत रहती है. प्रयास के बाद पांच एमवीए का एक और ट्रांसफॉरमर यहां फरवरी माह में लगा दिया, लेकिन इसका उदघाटन अब तक नहीं किया गया है, जिससे इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.