कैल्विन-स्विफ्ट के संबंध से जलन नहीं : रीटा

एंजिल्स. गायिका रीटा ओरा का कहना है कि वह अपने पूर्व प्रेमी कैल्विन हैरिस और गायिका टेलर स्विफ्ट के बीच प्रेम संबंध के कारण जलन महसूस नहीं करती. ई ऑनलाइन के अनुसार एक साल तक डेटिंग करने के बाद 24 वर्षीय रीटा और हैरिस के बीच गत जून में अलगाव हो गया था. रीटा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 4:04 PM

एंजिल्स. गायिका रीटा ओरा का कहना है कि वह अपने पूर्व प्रेमी कैल्विन हैरिस और गायिका टेलर स्विफ्ट के बीच प्रेम संबंध के कारण जलन महसूस नहीं करती. ई ऑनलाइन के अनुसार एक साल तक डेटिंग करने के बाद 24 वर्षीय रीटा और हैरिस के बीच गत जून में अलगाव हो गया था. रीटा ने कहा कि वह हैरिस के नये संबंध से ‘जलन की किसी भावना’ के बिना निपट रही हैं.उन्होंने कहा कि वह उस समय का महत्व समझती है जो उन्होंने हैरिस के साथ बिताया लेकिन यह संबंध हमेशा बने रहने के लिए नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ यह मेरे जीवन का वह समय है जो मेरे लिए हमेशा मायने रखेगा. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका भविष्य नहीं होता.’ रीटा ने कहा, ‘मैं इस अनुभव को निजी रखना पसंद करती लेकिन मैं निजी नहीं हूं और न ही मेरा काम.’

Next Article

Exit mobile version