हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहर भवन शीर्ष पर

स्वच्छता अभियान : रेटिंग में पिछड़ा राष्ट्रपति भवन एजेंसियां, नयी दिल्ली स्वच्छता अभियान रेटिंग में राष्ट्रपति भवन पिछड़ गया है. राजधानी दिल्ली में 49 सरकारी इमारतों में से हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन स्वच्छ भारत अभियान रेटिंग में शीर्ष पर रहे हैं. इन इमारतों की साफ सफाई ने राष्ट्रपति भवन को पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 4:04 PM

स्वच्छता अभियान : रेटिंग में पिछड़ा राष्ट्रपति भवन एजेंसियां, नयी दिल्ली स्वच्छता अभियान रेटिंग में राष्ट्रपति भवन पिछड़ गया है. राजधानी दिल्ली में 49 सरकारी इमारतों में से हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन स्वच्छ भारत अभियान रेटिंग में शीर्ष पर रहे हैं. इन इमारतों की साफ सफाई ने राष्ट्रपति भवन को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों इमारतों को एसबीए रेटिंग में 20-20 अंक मिले, जबकि राष्ट्रपति भवन और साउथ ब्लाक को क्रमश: छह और 14 अंक मिले. शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इमारतों में स्वच्छता ढांचे, सफाई की स्थिति पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान आदि को लेकर पिछले माह इन इमारतों का एक सर्वेक्षण किया था. स्वच्छता ढांचे (दस अंक), सफाई (आठ अंक) और कूड़ेदानों की उपलब्धता (2 अंक) के संबंध में हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन ने अधिकतम अंक हासिल किये. सरदार पटेल भवन 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और नयी सीजीए इमारत 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही. कृषि भवन और शास्त्री भवन सबसे कम आठ अंकों के साथ सूची में सबसे नीचे रहे, जबकि लोक नायक भवन को दस अंक मिले. राजधानी में 14 इमारतों को 14 से 16 के बीच में अंक मिले. शहरी विकास मंत्रालय ने इस रेटिंग को सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को भेजा है. साथ ही ढांचे और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए उपचारात्मक कदम उठाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version