रांची का शांतनु शर्मा आइएएस के टॉप 100 में सृजन शांडिल्य का 106वां रैंक
रांची : झारखंड के रांची के शांतनु शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाबी पायी है. उनका रैंक 89वां है. वहीं, रांची के सृजन शांडिल्य ने सिविल सेवा परीक्षा में 106 वां अंक प्राप्त किया है. इन दोनों के बेहतर रैंक से यह साफ है कि इनका चयन सिविल […]
रांची : झारखंड के रांची के शांतनु शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाबी पायी है. उनका रैंक 89वां है. वहीं, रांची के सृजन शांडिल्य ने सिविल सेवा परीक्षा में 106 वां अंक प्राप्त किया है. इन दोनों के बेहतर रैंक से यह साफ है कि इनका चयन सिविल सेवा में सर्वश्रेष्ठ आइएएस के लिए होगा. वहीं, रांची के नमन प्रियेश लकडा ने 528वां रैंक हासिल किया है. जमशेदपुर से भी आइएएस की परीक्षा में उम्मीदवारों के सफल होने की खबर है. विवरण की प्रतीक्षा है.