दहकते अंगारे पर चले शिव भक्त
फोटो :-चूरी में मंडा पूजा का समापनखलारी. शिव मंडा पूजा समिति चूरी द्वारा मंडा पूजा का आयोजन किया गया. शुक्रवार देर रात दर्जनों भक्ता दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. इससे पूर्व सभी महिला-पुरुष भगवान शिव की पूजा की. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास व […]
फोटो :-चूरी में मंडा पूजा का समापनखलारी. शिव मंडा पूजा समिति चूरी द्वारा मंडा पूजा का आयोजन किया गया. शुक्रवार देर रात दर्जनों भक्ता दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. इससे पूर्व सभी महिला-पुरुष भगवान शिव की पूजा की. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास व सुदूर गांवों से लोग जुटे थे. इस दौरान सुर-संग्राम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शनिवार को मेले का आयोजन किया गया. मेला में आये लोगों के बीच समिति की ओर से शरबत, पानी व चना का वितरण किया गया. पूजा के आयोजन में गणेश यादव, मुखिया लालजी मुंडा, सूर्जन पाहन, योगेंद्र यादव, विक्की यादव, ललेश्वर यादव, जगन्नाथ महतो, गौतम यादव, रवींद्र यादव, संतोष यादव, भूषण यादव, भोला यादव, अरुण यादव, मनदीप यादव, रवींद्र यादव, रूबी यादव, राजू यादव, सुरेंद्र यादव व प्रदीप यादव सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.