विद्यार्थी समय का महत्व को समझें
– संत थॉमस स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह लाइफ रिपोर्टर @ रांचीविद्यार्थियों को समय का महत्व समझना चाहिए. समय एक बार निकल जाता है, तो वह दोबारा वापस लौट कर नहीं आता है. शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है. ये बातें एचइसी के सीएमडी अविजित घोष ने शनिवार को संत थॉमस स्कूल में […]
– संत थॉमस स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह लाइफ रिपोर्टर @ रांचीविद्यार्थियों को समय का महत्व समझना चाहिए. समय एक बार निकल जाता है, तो वह दोबारा वापस लौट कर नहीं आता है. शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है. ये बातें एचइसी के सीएमडी अविजित घोष ने शनिवार को संत थॉमस स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष से भरा हुआ होता है. इससे किसी को घबराना नहीं चाहिए. सफलता के लिए कोई छोटा रास्ता नहीं होता है. विद्यार्थी परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है. उनके सामने कई सारे अवसर हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने की बात कही. प्राचार्य फादर मोनी मैथ्यू ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी. …………….इनको किया गया सम्मानित 10वीं की स्कूल टॉपर श्रुति कुमारी 97.17 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर रोमित राणा 97 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर आर्यन सिंह व आकर्ष वल्स 96.83 प्रतिशत को सम्मानित किया गया. 12वीं विज्ञान में टॉपर निशांत ऐश्वर्य ने 88 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर संस्कृति पुरयार ने 84.4 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रहने वाले जैद बिन अशरफ 82.4 प्रतिशत को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 10वीं कक्षा में 71 विद्यार्थी, जिन्होंने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ईश-वंदना व स्वागत गान, इसके बाद गणेश वंदना पर नृत्य छात्रा सुभांगी ने प्रस्तुत किया. ग्रुप डांस जिसके बोल थे हर तरफ, हर जगह है कहीं पे है उसी का नूर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्या सुजैन मैरी मैथ्यू, मोनिका सूद, देबोश्री बोस आदि शामिल थे.