पूर्व चीफ जस्टिस सभरवाल का निधन
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व चीफ जस्टिस वाइके सभरवाल का शनिवार की शाम यहां निधन हो गया. 73 वर्षीय न्यायमूर्ति सभरवाल के परिवार में उनके दो बेेटे चेतन और नितिन हैं. न्यायमूर्ति सभरवाल एक नवंबर 2005 से 13 जनवरी 2007 तक भारत के प्रधान न्यायाधीश पद पर रहे थे. सभरवाल 1986 में दिल्ली उच्च न्यायालय […]
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व चीफ जस्टिस वाइके सभरवाल का शनिवार की शाम यहां निधन हो गया. 73 वर्षीय न्यायमूर्ति सभरवाल के परिवार में उनके दो बेेटे चेतन और नितिन हैं. न्यायमूर्ति सभरवाल एक नवंबर 2005 से 13 जनवरी 2007 तक भारत के प्रधान न्यायाधीश पद पर रहे थे. सभरवाल 1986 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप मे नियुक्त किये गये थे. इसके बाद अप्रैल 1987 में उन्हें इसी अदालत में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया. 28 जनवरी 2001 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने से पहले वह बतौर मुख्य न्यायमूर्ति बांबे उच्च न्यायालय भी गये थे. न्यायाधीश सभरवाल ने कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाये जिसमें 2006 में बिहार विधानसभा को भंग करने के फैसले को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार देने का फैसला भी शामिल है.