देहरादून. रविवार की शाम से अगले 48 घंटों के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. यहां राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र (डीएमएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने रविवार पांच जुलाई को अपराह्न या शाम से अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश और छिटपुट स्थानों खास तौर से पौडी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अपेक्षाकृत भारी यानी 160 मिमी तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. सभी जिलाधिकारियों को एहतियात बरतने और चार धाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने और परिस्थिति के अनुसार तात्कालिक निर्णय लेने को कहा है.
आज से भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में अलर्ट जारी
देहरादून. रविवार की शाम से अगले 48 घंटों के दौरान चारधाम यात्रा मार्ग सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. यहां राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र (डीएमएमसी) से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने रविवार पांच जुलाई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है